नाम असली पुलिस आईडी फर्जी:नोएडा में गिरफ्तार हुआ फर्जी हेड कांस्टेबल


नोएडा।

उत्तर प्रदेश पुलिस का फर्जी हेड कॉन्स्टेबल बनकर एक्सपायर डेट की कार एनसीआर में चलाने वाले व्यक्ति को सेक्टर-126 थाने की पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। उपनिरीक्षक ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है। गिरफ्त में आया आरोपी एक कंपनी में सेल्स का काम करता है और मूलरुप से मथुरा का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक उपनिरीक्षक आलोक कुमार गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें जेपी कट के पास सर्विस रोड पर एक कार आती हुई दिखाई थी। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिसकर्मी ने कार को रुकने का इशारा किया । जब कार चालक से पूछताछ शुरू हुई तो उसने कहा कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल है। उसने अपना नाम गोपाल कृष्ण चतुर्वेदी बताया। ऐप पर चेक किया गया तो पता चला कि परिवहन के नियमों का अनुरूप कार एक्स पायर हो चुकी है। वह एनसीआर में नहीं चल सकती है। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने एक्सपायरी कार को चलाने के लिए हेड कॉन्स्टेबल का फर्जी आई कार्ड बना रखा है। अगर पुलिस कहीं पकड़ती थी तो अपना आईकार्ड दिखाकर वह बच जाता था। जब उत्तर प्रदेश पुलिस की वेबसाइट पर चेक किया गया तो उस पर हेड कॉन्स्टेबल गोपाल कृष्ण चतुर्वेदी का नाम प्रदर्शित हुआ तथा हेड कॉन्स्टेबल की फोटो भी दिखाई दी। आरोपी ने जो आई कार्ड दिखाया था उस पर फोटो और अन्य डिटेल अलग थी। आरोपी गोपाल कृष्ण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान ही पता चला है कि आरोपी ने दिल्ली में फर्जी आइकार्ड बनवाया है। जिसने कार्ड बनाया पुलिस अब उसके बारे में जानकारी जुटा रही है।