✍️ योगेश राणा
:- रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली ओखला सिटी और कैलाश इंस्टीट्यूट का संयुक्त प्रयास
ग्रेटर नोएडा : रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली ओखला सिटी और कैलाश इंस्टीट्यूट के सहयोग से ग्रेटर नोएडा में एक निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 100 से अधिक लोगों का ओरल कैंसर जांच किया गया, जबकि 50 महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर और 50 महिलाओं की मैमोग्राफी स्क्रीनिंग भी की गई। इस विशेष शिविर का उद्देश्य कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और शुरुआती चरणों में कैंसर की पहचान करना था।
इस अवसर पर राजीव गांधी कैंसर संस्थान की विशेषज्ञ डॉ. इन्दु अग्रवाल ने सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक जानकारीपूर्ण सत्र आयोजित किया। उन्होंने 200 से अधिक पैरामेडिकल छात्रों और स्टाफ को कैंसर के कारणों, लक्षणों और बचाव के तरीकों पर जानकारी दी। यह जागरूकता सत्र इस उद्देश्य से आयोजित किया गया ताकि स्वास्थ्य कर्मी अपने कार्यक्षेत्र में कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ा सकें।
पैरामेडिकल और नर्सिंग छात्राओं को दिया जाएगा निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर का टीका : कुशाग्र अवस्थी
रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली ओखला सिटी के अध्यक्ष कुशाग्र अवस्थी ने घोषणा की कि क्लब कैलाश इंस्टीट्यूट की 150 से अधिक पैरामेडिकल और नर्सिंग छात्राओं को निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर का टीकाकरण भी प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के शिविर न केवल समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं बल्कि लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ भी उपलब्ध कराते हैं। शिविर में क्लब के सदस्य प्रिया उपाध्याय और सौरभ द्विवेदी की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम के दौरान कैलाश इंस्टीट्यूट के निदेशक संदीप गोयल और बिंदिया गोयल के साथ ही क्लब के सचिव दीपक छाबड़ा और अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।