:- नोएडा में बैंक ग्राहकों को निशाना बनाकर एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा, 200 से अधिक वारदातों में लिप्त
नोएडा। थाना सेक्टर-126 पुलिस ने एक ऐसे शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है, जो बैंक ग्राहकों को मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से रुपए निकाल लेता था। इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से 39 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड और 53,000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, अब तक यह गैंग 200 से अधिक लोगों के साथ ठगी कर चुका है।
पीड़ित ने की शिकायत, 1,41,000 रुपये की ठगी का मामला दर्ज
डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि घटना 19 सितंबर 2024 की है, जब सुल्तानपुर निवासी पीड़ित एक एटीएम से पैसे निकालने गया था। इसी दौरान, अज्ञात लोगों ने सहायता का बहाना बनाकर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। उसके असली कार्ड से विभिन्न ट्रांजैक्शनों के माध्यम से कुल 1,41,000 रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना सेक्टर-126 में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जुट गई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने असगरपुर टी प्वाइंट पर चेकिंग के दौरान अंकुर ठाकुर और देवेन्द्र नागर को गिरफ्तार किया।
धोखाधड़ी का तरीका : पीठ पीछे पिन देख कर एटीएम बदलना
गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वे अक्सर एटीएम के बाहर उन स्थानों पर निगरानी करते थे, जहां कम पढ़े-लिखे या अनपढ़ लोग ज्यादा आते हैं। एटीएम में प्रवेश करने वाले व्यक्ति के पीछे खड़े होकर उसका पिन कोड देख लेते थे। यदि वह व्यक्ति किसी कारणवश पैसे नहीं निकाल पाता था, तो वे मदद करने का नाटक करते थे। कार्ड मशीन में उल्टा या आधा डालने का दिखावा करते और निगाह बचाकर ग्राहक का कार्ड बदल देते थे। उसके बाद, असली कार्ड से अधिक से अधिक पैसे निकालने की कोशिश करते थे।
गिरोह ने बताया कि धोखाधड़ी के दौरान पकड़े जाने से बचने के लिए वे अपने पास पीओएस मशीन भी रखते थे, ताकि अधिक पैसे निकाले जा सकें। उनके एक साथी सोनू के पास यह मशीन है। इसके अलावा, डराने या फायरिंग के लिए अवैध हथियार भी रखते थे। 19 सितंबर की घटना में तीनों आरोपियों ने मिलकर पीड़ित के खाते से निकाले गए 1,41,000 रुपये में से 47,000 रुपये आपस में बांट लिए थे। बरामद नकदी उसी ठगी के बचे हुए रुपये बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने जनता से की सतर्क रहने की अपील
इस मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने आम नागरिकों से एटीएम का उपयोग करते समय सतर्क रहने की अपील की है। पुलिस ने बताया कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए एटीएम में किसी भी अजनबी से मदद न लें और अपने पिन कोड को गोपनीय रखें।