नोएडा पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, कार और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की खैर नहीं

:- जिले में सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले 197 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया

:- बाजारों में लगे सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है निगरानी

नोएडा :- पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर ने रविवार रात पूरे जिले में व्यापक अभिमान चलाया।इस व्यापक अभियान के तहत शहर के मॉल, मार्केट, सार्वजनिक जगह, भीड़ भाड़ वाली जगह, चौराहे,सड़क तथा कंपनियों के आसपास लगने वाली दुकानों पर चेकिंग की गई।इस दौरान सार्वजनिक स्थलों और कार में बैठकर शराब पीते हुए 197 लोगों को पुलिस ने पकड़ा। इन सभी को हिरासत में लेकर पुलिस थानों में लाया गया।इन सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम और आईपीसी की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। यहां हम आपको बता दें कि पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह का कहना है कि यह अभियान निरंतर चलता रहेगा।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर मीडिया प्रभारी ने बताया

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के प्रवक्ता ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों और कार में शराब पीने वालों के विरुद्ध रविवार रात नोएडा पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। या हम आपको बता दें कि बीती रात सार्वजनिक स्थलों और कार में शराब पीने वाले 197 लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर बीती रात सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। शहर के सभी भीड़भाड़ वाले स्थान जैसे मार्केट, मेट्रो,स्टेशन,शॉपिंग मॉल्स और बाजारों में चेकिंग की गई।शहर में हजारों की तादाद में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। मार्केट में दुकान मैं लगे सीसीटीवी कैमरे की लाइव शूटिंग के लिए दुकानदारों से कहा गया। जहां भी कैमरों में किसी भी प्रकार की खामी पाई गई तो उन्हें तत्काल प्रभाव से सही कराने के आदेश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *