नोएडा: ऑपरेशन लंगड़ा के तहत पुलिस ने केटीएम गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया

✍🏻योगेश राणा


नोएडा :- यूपी पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी,इस ऑपरेशन में नोएडा पुलिस ने केटीएम गैंग के तीन बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। बता दें कि नोएडा सहित एनसीआर में स्नैचिंग की वारदात लगातार बढ़ती दिखाई दे रही थी इसी क्रम में कोतवाली-24 पुलिस ने तीन बदमाशों शिवम,अनिकेत, गौतम को चाकू,तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर तथा दस हजार रुपए नगद बरामद करते हुए गिरफ्तार किया था। पुलिस की पूछताछ में स्नैचर गोविन्द ने पुलिस को बताया कि सेक्टर 100 में पिछले दिनों हुई स्नैचिंग की वारदात को हम ने ही अंजाम दिया था और मैंने ही सोने की चेन को जंगल में छुपाया हुआ है। इस लिए केवल में ही आपको बता सकता हूं कि स्नैचिंग किया हुआ माल कहां है और किस जगह पर छुपाया है। बदमाश की बातों पर यकीन करते हुए कोतवाली 24 पुलिस बदमाश गोविन्द को अपने साथ लेकर कोतवाली-39 पहूंची वहां से उसे लेकर सेक्टर-42 के जंगलों में पहूंची, पहूचने के बाद गोविन्द पुलिस को वहां लेकर पहूचा जहां उसने तमंचा बाग में छुपाया हुआ था और बड़ी चालाकी से बैग में से तमंचा निकालकर पुलिस टीम पर फायर शुरू कर दिया इस पर दोनों थानों की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाते हुए बदमाश को घेर कर आत्म समर्पण करने के लिए कहा लेकिन पुलिस टीम पर दोबारा फायर किया तो पुलिस ने आत्म रक्षा में गोली चलाते मुठभेड़ में बदमाश गोविंद को गिरफ्तार कर लिया और बदमाश के कब्जे से तमंचा एवं नगद चार हजार रुपए बरामद किए।

केटीएम गैंग को लेकर क्या कुछ बताया एडीसीपी मनीष मिश्र ने..

एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि 30 अगस्त को थाना सेक्टर 24 पुलिस ने केटीएम बाइक से मोबाइल और चेन स्नैचिंग करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में शिवम कालू, अनिकेत गुप्ता और गौतम शामिल थे। पूछताछ के दौरान आरोपी गौतम ने खुलासा किया कि उसने और उसके साथियों ने तीन दिन पहले सेक्टर-100 के सामने से एक व्यक्ति की सोने की चेन छीनी थी। उसने बताया कि चोरी का माल सेक्टर-42 के जंगल में छिपा रखा है। थाना सेक्टर 39 और थाना सेक्टर 24 की संयुक्त टीम ने अभियुक्त गौतम को लेकर सेक्टर 42 के जंगल में माल बरामदगी के लिए पहुंची और वहां उस ने बेग में से तमंचा निकालकर पुलिस पार्टी पर फायर शुरू कर दिया लेकिन ज्वाइंट ऑपरेशन में मुठभेड़ करते हुए पुलिस बदमाश को दबोच लिया।