Noida News : कैश कलेक्शन एजेंट से लूट का खुलासा, पुलिस ने 48 घंटे में पकड़े आरोपी

✍🏻 योगेश राणा


गौतमबुद्धनगर :- उत्तर प्रदेश के आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले गौतमबुद्धनगर के थाना बीटा-2 क्षेत्र में हुई 7,84,600 रुपए की लूट की घटना का पुलिस ने 48 घंटों के अंदर खुलासा कर दिया है। इस संयुक्त अभियान में थाना बीटा-2 और स्वाट (स्पेशल वेपंस एंड टैक्टिक्स) टीम ने मिलकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

क्या है पूरी घटना

पुलिस ने बताया कि 07 अक्टूबर 2024 को पी-3 गोल चक्कर सर्विस रोड, थाना क्षेत्र बीटा-2 में रैडिएंट कंपनी के कैश कलेक्शन एजेंट से हथियार की नोंक पर 7,84,600 रुपए की लूट हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना बीटा-2 और स्वाट टीम ने मिलकर जांच शुरू की।250 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने लूट का पर्दाफाश करते हुए रामकिशोर, सचिन, और सुमित को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों से पुलिस ने लूटी गई पूरी राशि, एक आई-10 कार, एक पिस्टल, तमंचा, और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए।

डीसीपी साद मियां खान की जानकारी

डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि यह कार्रवाई तेज़ी से की गई, जिससे लूट की गई पूरी रकम को बरामद किया जा सका और अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।