भंगेल मार्किट में दुकानों के शटर डाउन, व्यापारी बोले प्राधिकरण हमें बर्बाद कर देगानोएडा

नोएडा :- नोएडा से ग्रेटर नोएडा को जोडऩे वाले भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण नोएडा के सबसे बड़े मार्किट के दुकानदारों के लिए नासूर बन गया है। लोगों को एनएसईजेड जाने वाली सड़क पर जाम से मुक्ति दिलवाने के लिए भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण नोएडा प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। 4 साल पहले शुरू हुए भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। रोड के निर्माण में देरी से यहां लगने वाला बाज़ार और दुकानें ठप हो गई है। दुकानदारों को किराया देना भी मुश्किल हो रहा है। निर्माण कार्य में देरी से परेशान भंगेल एलिवेटेड रोड पर पडऩे वाले सलारपुर और भंगेल के व्यापारियों ने आज रोड पर धरना देकर सेक्टर-82 लालबत्ती पर जाम लगा दिया। व्यापारियों ने अपनी दुकानों के शटर डाउन कर दिए। आपको बता दें कि भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य जून 2020 नोएडा प्राधिकरण द्वारा शुरू किया गया था। जानकारी के मुताबिक़ एलिवेटेड रोड का काम दिसंबर 2022 तक पूरा होना था।रोड के निर्माण कार्य में कई बाधाएं आई प्रमुख तौर पर अनुमान से ज़्यादा लागत के चलते रोड का निर्माण कार्य आज तक पूरा नहीं हो पाया है। भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण नोएडा के सेक्टर-41 से सेक्टर-82 एनएसईजेड तक होना था। नोएडा प्राधिकरण ने भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण भंगेल-सलारपुर रोड पर रोज-रोज के ट्रैफिक जाम की समस्या को खत्म करने के लिए शुरू कराया था लेकिन अब लगता है कि यह निर्माण कार्य ही लोगों के लिए एक समस्या बन गया है। भंगेल सलारपुर गाँव के दुकानदारों से जब चेतना मंच के संवाददाता ने बात की तो वह अपना दुख ज़ाहिर करने से ख़ुद को रोक नहीं सके। दुकानदारों ने बताया कि मार्केट की स्थिति बहुत ही खऱाब है। भंगेल एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य के चलते नोएडा प्राधिकरण ने चार महीने पहले रोड को बंद कर दिया था। जिस कारण ग्राहकों ने मार्केट में आना बंद कर दिया है जिससे सभी दुकानदारों का धंधा चौपट हो गया है। दुकानों का किराया देना भी मुश्किल हो गया है। भंगेल मार्केट में कपड़े के कारोबारी सुनील ने बताया कि निर्माण कार्य की वजह से बारिश में जगह-जगह कीचड़ हो जाती है। रोड भी टूटा हुआ है। भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य से प्रभावित दुकानदारों ने शुक्रवार दोपहर को सेक्टर-82 भंगेल लालबत्ती पर प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर डाउन कर दिए। दुकानदारों का कहना है कि प्राधिकरण उन्हें बर्बाद करने पर तुला है। चार महीने पहले रोड को बंद कर दिया गया है, लेकिन चार दिन भी एलिवेटेड रोड पर काम नहीं हुआ है। भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण के चलते पिछले चार सालों में दुकानदारी पर बड़ा प्रभाव पड़ा है। धंधा चौपट हो गया है। अब उनके सामने यहां से पलायन का ही विकल्प बचा है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का दावा है कि अब मौके पर काम तेजी से चल रहा है। अगले 8-10 माह में भंगेल एलिवेटेड रोड का काम पूरा हो जाएगा। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक भंगेल एलिवेटेड रोड का काम पूरा हो जाने के बाद नोएडा से सूरजपुर और दादरी जाने वाले लोगों का समय बचेगा। साथ ही एक्सप्रेसवे की तरह वे कम समय में नोएडा आ-जा सकेंगे। दादरी से दिल्ली की तरफ जाने वाले लोगों के लिए भी भंगेल एलिवेटेड रोड बड़े काम का होगा।