नोएडा : असीसी कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर 33 ने मनाया 2024 का वार्षिकोत्सव


नोएडा। नोएडा स्थित असीसी कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर 33 ने 2024 के वार्षिकोत्सव को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस वर्ष के वार्षिकोत्सव का शीर्षक महान लेखक शेक्सपीयर द्वारा मानव जीवन में बताए गए सात अवस्थाओं पर आधारित था। इन अवस्थाओं का मनमोहक चित्रण स्कूल के शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए संवादों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

वार्षिकोत्सव में मानव जीवन के सात प्रमुख चरणों को बेहद सुंदर और भावपूर्ण ढंग से मंच पर जीवंत किया गया। ये सात अवस्थाएँ इस प्रकार थीं:

1. शिशु जीवन

2. बाल्यावस्था

3. युवावस्था (परिवर्तन का दौर)

4. सैनिक (साहस और महत्वाकांक्षा)

5. न्यायाधीश (परिपक्वता, ज्ञान और अनुभव)

6. बुढ़ापा (शारीरिक और मानसिक क्षमताओं में कमी)

7. परिनिर्वाण (फिर से शिशु जीवन का अनुभव)।

इन अवस्थाओं ने जीवन की विविधताओं, संघर्षों, प्रेम, महत्वाकांक्षाओं और नश्वरता का चित्रण किया, जिससे दर्शक भावुक होकर अपनी यादों में खो गए।

मुख्य अतिथि का किया गया जोशीला स्वागत

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विवेकानन्द मिश्रा (सिटी मजिस्ट्रेट, नोएडा) का स्वागत स्कूल बैंड की मधुर ध्वनि के साथ पूरे जोश और उत्साह से किया गया। विद्यालय की प्रबंधक सिस्टर बेटी, प्रधानाचार्या सिस्टर शीबा, उपप्रधानाचार्या सिस्टर डालिया, शिक्षकगण और विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ और इसकी अध्यक्षता मदर एन जोसेफ ने की।

मुख्य अतिथि विवेकानन्द मिश्रा ने अपने ओजस्वी भाषण से सभी का मन मोह लिया। उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को 22 कैरेट स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया और इस आयोजन की सफलता में स्कूल के सभी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। साथ ही विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों की भी जानकारी दी गई।