हर घर तिरंगा कार्यक्रम में अधिक से अधिक जन सहभागिता दर्ज कराई जाए : सीडीओ


गौतम बुद्ध नगर।

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर आगामी 09 अगस्त 2024 को काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर जनपद में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 13 अगस्त से 15 अगस्त के मध्य हर घर तिरंगा कार्यक्रम मनाया जाएगा। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम को जनपद में सकुशल संपन्न करने के उद्देश्य से आज डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर 100 साइकिल सवार स्वयं सेवकों/विद्यार्थी द्वारा शहीदी स्मृति यात्रा का आयोजन, सभी वॉलिंटियर्स तिरंगा के रंगों की शर्ट में रहेंगे, काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान, शाहिद स्थलों एवं शहीद स्मारकों से जुड़ी हुई घटनाओं पर आधारित नाटकों की प्रस्तुतियां, नाट्य महोत्सव, स्कूल कॉलेज में पेंटिंग प्रतियोगिता, शहीद स्मृति वाटिका तैयार करना, राष्ट्रीय भक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि का आयोजन किया जाएगा, सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण युद्ध स्तर पर अपनी अपनी तैयारी को अंतिम रूप प्रदान करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाएं। मुख्य विकास अधिकारी ने 13 से 15 अगस्त के मध्य हर घर तिरंगा कार्यक्रम के संबंध में बताया कि कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रीय प्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतिकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अवसर पर अधिक से अधिक जन सहभागिता दर्ज कराते हुए झंडा संहिता का पालन कर प्रत्येक नागरिक अपने आवास/स्कूल तथा सरकारी कार्यालय/औद्योगिक संस्थानों आदि में झंडा अवश्य लगायें। उन्होंने बताया कि विगत वर्षों की भांति हर घर तिरंगा अभियान हेतु झंडो की अतिरिक्त आवश्यकता की आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा एवं शहरी क्षेत्र में झंडों के आपूर्ति हेतु उत्पादन राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के माध्यम से किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जैम पोर्टल/ऑनलाइन उपलब्ध झंडों के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए आम जनमानस को प्रेरित किया जाए एवं राशन की दुकानों, पेट्रोल पंपों, घरेलू गैस विक्रय केन्द्रों, ग्राम पंचायत भवनों, तहसील, विकासखंड कार्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, जन सुविधा केंद्रों आदि में झंडो की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही निर्देश दिए कि 13 से 15 अगस्त 2024 तक आम जनमानस को अपने-अपने घरों, कार्यालयों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक प्रतिष्ठानों, आंगनबाड़ी केंद्रों, अस्पताल एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों झंडा लगाने हेतु एफएम रेडियो चैनल, स्थानीय केबल नेटवर्क, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, टोल प्लाजा/बस स्टेशनों/मेट्रो स्टेशन आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कर झंडा संहिता का पालन करते हुए झंडा फहराने हेतु प्रेरित किया जाए। समस्त विकास प्राधिकरण/औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा आवश्यक समितियों के साथ बैठक कर तिरंगा अपने प्रतिष्ठानों में सी एस आर संसाधनों के माध्यम से किया कर फहराया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि 13 से 15 अगस्त 2024 तक समस्त सरकारी भवनों पर तिरंगा लाइटिंग कराई जाए एवं नगर विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग द्वारा स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े समस्त स्थलों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए एवं साईनेज भी लगवाई जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त शिक्षण संस्थानों में हर घर तिरंगा से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उक्त आयोजन के संबंध में शासन से निर्गत आदेशों का प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं द्वारा भी पूर्ण रूप से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही निर्देश दिए कि सेल्फी/रील्स/वीडियो/झंडे के साथ फोटो अथवा देश भक्ति/झंडा गीत के साथ वीडियो अभियान से जुड़ी वेबसाइट पर अपलोड करते हुए आम जनमानस को प्रेरित किया जाए। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के प्रभावी संबंध में हेतु प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध गूगल लिंग के माध्यम से अपलोड किया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने झंडा फहराने के नियम के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक नागरिक को अपने आवास/स्कूल तथा सरकारी कार्यालयों में झंडा सम्मान के साथ झंडा संहिता का अनुपालन करते हुए फहराना/लगाना है, झंडा फहराते समय सदैव केसरिया रंग की पट्टी झंडे के ऊपर की तरफ होनी चाहिए, झंडे को यदि सरकारी परिसर में फहराया जाता है तो सूर्योदय के उपरांत ध्वजारोहण किया जाना चाहिए तथा सूर्यास्त के साथ ही सम्मान के साथ इस उतारना चाहिए, 13 से 15 अगस्त 2024 तक निजी आवासों एवं प्रतिष्ठानों पर लगाए जाने वाले झंडों को उक्त समयावधि के उपरांत आदर भाव के साथ उतारकर सुरक्षित रखा जाएगा, झंडा उतारने के बाद किसी भी नागरिक के द्वारा इसे फेंका नहीं जाएगा, उसे सम्मान के साथ फोल्ड करके रखा जाना चाहिए, विशेष