लकड़ी काटने पर तेज आवाज होने पर किया विरोध तो मारपीट कर किया घायल


दादरी।

जारचा कोतवाली क्षेत्र के छौलस गांव में घर के पास लकड़ी काटने की तेज आवाज होने का विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट कर तीन लोगों घायल कर दिया । घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। मारपीट के मामले में चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है । पुलिस ने बताया कि जारचा कोतवाली क्षेत्र के छौलस गांव में मोहम्मद याया परिवार के साथ रहते हैं । सोमवार को उनके घर के बाहर कटर से लकड़ी काटने की तेज आवाज आ रही थी । जिससे उनके घर व मोहल्ले के लोग आराम नहीं पा रहे थे । तथा उनकी माता दिल की मरीज है । तेज आवाज होने से उन्हें बेचैनी हो रही थी । उनका भाई युसूफ बाहर गया और लकड़ी काट रहे सज्जाद अली व हैदर अली से लकड़ी काटना बंद करने के लिए कहा गया । जिस पर वह गाली गलौज करने लगे । जब गाली गलौज का विरोध किया तो सज्जाद अली व हैदर अली ने अपने रिश्तेदारों को फोन कर बुला लिया । और यूसुफ के घर में अंदर आ गए । कुछ देर बाद सज्जाद अली , हैदर अली , सलमान , अली अब्बास आदि लोग दरवाजे पर आकर गाली गलौज कर दरवाजा खोलने की धमकी देने लगे । जब दरवाजा खोला तो मनसूफ , युसूफ , बेनजीर के साथ गाली गलौज कर दी । और सज्जाद अली , हैदर अली , सलमान और अली अब्बास ने जान से मारने की नियत में लाठी डंडों और धाऊ हथियार से हमला कर दिया । हमला करने पर युसूफ , बेनजीर , मनसूफ को गंभीर चोट लग गई । और बेहोश होकर जमीन पर गिर गए । शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए । आसपास के लोगों को आता देख जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए । घायलों को उपचार के लिए जीटी रोड स्थित अशोक अस्पताल में भर्ती कराया गया । घटना की रिपोर्ट मारपीट करने वाले चारों लोगों के खिलाफ कोतवाली में दर्ज कराई गई है । पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है ।